भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा गाँव / विजय कुमार पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
तितलियों के
लाखों रंग
बूढ़े बरगद की
ठंडी छांव ,
लहलहाते खेत
जिंदा है..
मेरा गाँव ,

गुनगुनाते भँवरे
खिलखिलाती किरण
मन्त्र-मुग्ध बयार
कर जाती तन -मन

चिलचिलाती धूप
जलते पांव
घने बरगद के नीचे
आराम करता गाँव .

सुरमई शाम ,
बजती घंटियाँ गायों की ,
उड़ती पग धूल
छिपती राहों की

जलते चूल्हे
ऊंघते बच्चे
तनी चद्दरों मैं
सिमटे पाँव
कितने चैन से सोता..
कितने प्रेम से जीता है
आज भी मेरा
सुंदर गाँव .....