भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी देह / सुकीर्थ रानी / सुधा तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेशुमार झाड़ियों से घिरे एक पहाड़
से बहती है एक नदी,
दरख़्तों की रसभरी डालियाँ झुकती हैं
इसके किनारों पर
छूते हुए पानी का तल ।

अदरक के स्वाद पगे फूल
बिखेरते हैं अपने बीज
चटकाकर अपनी नाजुक खाल

पत्थर के कोटर से छलकता है पानी
और चोटी के कगार से
बह उठता है झरना ।

शिकार को निपटा चुका एक बाघ
खून लगे मुँह को तर कर रहा है
तेज़ बहती जलधार में ।
नीचे उतरते ही
किसी ज्वालामुखी के खुले मुँह से
सुर्ख़ राख बिखरती है ।

घड़ी की दिशा में घूमता एक भँवर
आन्दोलित किए है धरती को ।
रात की तरावट में डूबती है
दिन की गर्मी ।
आख़िर में प्रकृति तब्दील हो जाती है
मेरी स्थिर पड़ी देह में ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधा तिवारी