भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने चित्र बनाया / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तितली अभी उड़ी थी भाई,
मैंने उसका चित्र बनाया!
फूल खिला था सुंदर-सुंदर,
मैंने उसका चित्र बनाया।

दीदी हँसकर जब थी नाची,
मैंने उसका चित्र बनाया।
दादी ने रामायण बाँची,
मैंने था तब चित्र बनाया।

ढेरों चित्र बनाऊँगा जब
कलाकार मैं कहलाऊँगा,
सारी दुनिया मान करेगी
मैं भी ऊँचा उठ जाऊँगा।