भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं अपनी चेतना के पाँव बाँधूँ / रोशन लाल 'रौशन'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अपनी चेतना के पाँव बाँधूँ
नज़र बाँधूँ तो फिर कि ठाँव बाँधूँ

यही मैं जेठ भर करता रहा हू~म
कहीं हो धूप तो मैं छाँव बाँधूँ

ठहरने ही नहीं देती शराफ़त
कोई अवसर नहीं जो दाँव बाँधूँ

कई टोलों कई वर्गों की बस्ती
कहाँ से एकता में गाँव बाँधूँ

मेरे जूते का फीता खुल गया है
मैं दो कश खींच कर फिर पाँव बाँधूँ