भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं उसे खोजता हूँ / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




मैं उसे खोजता हूँ

जो आदमी है

और

अब भी आदमी है

तबाह हो कर भी आदमी है

चरित्र पर खड़ा

देवदार की तरह बड़ा


(रचनाकाल : 31,10.1966)