भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं चाहता हूँ न आएं, अज़ाब आएंगे / शहरयार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं चाहता हूँ न आएं, अज़ाब आएंगे
ये जितने लोग हैं ज़ेरे-इताब आएंगे

इस इक ख़बर से सरासीमा हैं सभी कि यहां
न रात होगी न आंखों में ख़्वाब आएंगे

ज़रा-सी देर है ख़ुशबू-ओ-रंग का मेला
खिज़ां की ज़द में अभी ये गुलाब आएंगे

हरेक मोड़ पे इक हश्र-सा बपा होगा
हरेक लम्हा नये इंक़लाब आएंगे

पलट के आये नहीं क्यों जुनूँ की वादी से
जिन्हें ये ज़ोम था वह कामियाब आएंगे।