भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तिरे शहर से फिर गुज़रा था / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तिरे शहर से फिर गुज़रा था
पिछले सफ़र का ध्यान आया था

कितनी तेज़ उदास हवा थी
दिल का चराग़ बुझा जाता था

तेरे शहर का इस्टेशन भी
मेरे दिल की तरह सूना था

मेरी प्यासी तनहाई पर
आंखों का दरिया हंसता था

रेल चली तो एक मुसाफ़िर
मिरे सामने आ बैठा था

सचमुच तेरे जैसी आंखें
वैसा ही हंसता चेहरा था

चांदी का वही फूल गले में
माथे पर वही चांद खिला था

जाने कौन थी उसकी मंज़िल
जाने क्यों तन्हा-तन्हा था

कैसे कहूँ रूदाद सफ़र की
आगे मोड़ जुदाई का था