भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं सपने देखती हूँ / मंजुला सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सपने देखती हूँ इस जहाँ में
कोई ऐसा छोर होगा
जहाँ न भीड़ होगी और न ही शोर होगा ।

मधुर एकान्त होगा और निर्भय शान्ति होगी
न होगी भूख और न प्यास होगी

न तू होगा न मैं
न ही कोई संवाद होगा
धरा निशब्द होगी और गगन भी मौन होगा ।


रचनाकाल : 25 फ़रवरी 2009