भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ आकाश है / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तक देखा नहीं
तब तक
कहाँ था आकाश?
कल देखूंगा नहीं
तब कहाँ होगा आकाश
आकाश है यहाँ
यहाँ मैं देख रहा हूँ

मेरे देख लेने से
वह आकाश हुआ
हुई एक विशालकाय
तनी हुई नीली चादर
गुज़रकर मेरी आँखों से
इतना बड़ा दृश्य
सहसा आकाश हुआ

कहाँ होगा आकाश
नहीं देख रहा हूँगा
तब होगा लहलहाता जंगल
दरकता हुआ रेगिस्तान
मेरे द्वारा देखे जाने से
होगा आकाश
उड़ेगा आकाश की ओर
पक्षियों का झुण्ड