भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह मैंने माना जीवन-धन! / तोरनदेवी 'लली'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह मैंने माना जीवन-धन!
सुन्दरता जीवन का मूल।
इस मायारूपी प्रप´्च में
सरल जगत जाता है भूल॥
रमणी के च´्चल नयनों का,
या सौन्दर्य प्रकृति का जाल।
तोड़ सका है इस पृथ्वी पर,
बिरला ही माई का लाल॥
किन्तु मधर फल जीवन का
यदि साधुशीलता पाऊँगी।
यह आशा है अखिल विश्व पर
पूर्ण विजय पा जाऊँगी॥