भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद-1 / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तपती और तपाती दोपहर में
    एक साफ़, ठंडे पानी से भरा हुआ लोटा,
उमस भरी रातों में बहुत-बहुत भटक लेने के बाद
     अपनी पसंद की ब्राण्ड वाली कोई सिगरेट
किसी अनजान शहर के किसी मोड़ पे
     अचानक दीख जाने वाला कोई लंगोटिया दोस्त चेहरा

ऎसी ही कुछ होती है तुम्हारी याद। और
     उसका वजूद महसूस करता हूँ मैं
           अपनी ही बेवज़ह मुस्कानों में।

रचनाकाल : 12 मई 1975