भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये नफ़रत का असर कब तक रहेगा / सुनीता काम्बोज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये नफ़रत का असर कब तक रहेगा
नगर सहमा हुआ कब तक रहेगा

हक़ीक़त जान जाएगा तुम्हारी
ज़माना बेख़बर कब तक रहेगा

बग़ावत लाज़मी होगी यहाँ पर
झुका हर एक सर कब तक रहेगा

ये इक दिन हार जाएगी ही लड़कर
हवाओं का ये डर कब तक रहेगा

ज़मीं पर लौट कर आना ही होगा
बता आकाश पर कब तक रहेगा

यहाँ फिर लौट आएँगी बहारें
मेरा सूना ये घर कब तक रहेगा

लगा लो फिर सुनीता बेल बूटे
पुराना ये शजर कब तक रहेगा