भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रक्खी गई है नींव जहाँ पर मकान की / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



रक्खी गई है नींव जहाँ पर मकान की
होती है इब्तिदा भी वहीं से ढलान की

बुनियाद है क़दीम<ref>पुरानी</ref> कहीं बैठ ही जाये
अब और मंज़िलें न बढ़ाओ मकान की

चीज़ें अगर खरी भी नहीं हैं तो क्या हुआ
गाहक को खींचती है सजावत दुकान की

मुंसिफ़<ref>न्यायाधीश</ref> ये चाहता है गवाही तो हो मगर
अंधे की हो किसी या किसी बेज़बान की

शब्दार्थ
<references/>