भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रहस्य / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसा था जितना था

जीया मुकम्मल

कल के गणित में खपाया नहीं सिर

गुम्बदों मीनारों की ओर

निहारने की कोशिश भी नहीं

सीना तानकर झेला सारे प्रश्नों के तीर

चमकता रहा उसकी देह का खारापन

दिन भर

महका जितना महक सकता है

एक साबुत फूल दिन भर

गाया उतने ही अंतरे

जितना आम पकने के मौसम में कोयल

रहस्य

मनमाफ़िक नींद का

नींद में शीतल सपनों का

और कुछ भी नहीं था