भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजकुमारी-2 / नीरज दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोहरी जिंदगी जीने को
श्रापित है राजकुमारी
चलता है निरंतर
उस के भीतर युद्ध


युद्ध-विराम के समय
वह सोचती है-
हाँ यह ठीक है
और जैसे ही आगे बढ़ाती है
दो-चार कदम
रूक जाती है वहीं
सोचते हुए- नहीं,
यह गलत है ।