भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजनीति / सबीर हका

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़े-बड़े बदलाव भी
कितनी आसानी से कर दिए जाते हैं।
 
हाथ-काम करने वाले मज़दूरों को
राजनीतिक कार्यकर्ताओं में बदल देना भी
कितना आसान रहा, है न!

क्रेनें इस बदलाव को उठाती हैं
और सूली तक पहुँचाती हैं।

अँग्रेज़ी से अनुवाद -- गीत चतुर्वेदी