भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात के दो बजे / अरुण कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात के दो बजे हैं

खाँसती जा रही है बच्ची
खाँसते-खाँसते उठ-उठ कर बैठती-छिटकती
कौंधता है रह-रह कर छाती में दर्द
कभी माँ कभी बाप की तरफ़ उमड़ती-घुमड़ती
गर्म तवे पर जल की बूंद-सी
तड़प-तड़प कर नाच रही है बच्ची

दो तट थामे बाढ़
रात के दो बजे

रात के दो बजे हैं
सुख से सोया हैं संसार
और कोई रहड़-कटे खेत की खूँटियों पर
भागता जा रहा है--
चारों तरफ़ से घेरते आ रहे हत्यारे
हाथ में छुरा लिए

चमक रहा चांद गिर रही ओस
रात के दो बजे रात के