भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लकडहारे ओ / ओमप्रकाश सारस्वत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लकड़हारे ओ !
चीड़वन
मत काटो
हो सके तो
इसकी हवा
क्षयरोगी शहर की
बस्तियों में बांटों

शहर के नथुनों में
धूल, धुआं हैं
एक भी नहर नहीं
प्यासों के गाँव में
मेघ ओ !
हो सके तो
अपनी पनिहारिनों को
नदियों के मूल तक हाँको

तुम भी खूब हो
पत्रा-देख बरसते हो
फिर खूब कर जाते हो
धरती के होंठ तर
धरती ओ !
हो सके तो मेघ से
पक्का अनुबंध गांठो