भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिख अब यह सब / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह हँसी मैं सुन रहा हवा के एवज
यह हँसी मैं सुन रहा फूल के एवज
यह हँसी मैं सुन रहा जल के एवज
यह हँसी मैं सुन रहा ऋतु के एवज
यह हँसी मैं सुन रहा पृथ्वी के एवज
यह हँसी मैं सुन रहा अंतरिक्ष के एवज
‌और यह जो हँसी गूँज रही बच्चों की निर्द्वन्द्व चतुर्दिक
हजूर जी -7 सावधान !
मैं आपकी प्रायोजित से बची हँसी की लड़ाई में शामिल हुआ