भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विश्राम / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दिनचर्या से थकी
वे लौटी हैं
थोड़े-से विश्राम में

देह पर
पुराना विषाद है
और रोज़मर्रा की नयी ऊब
शेष व्यस्तताओं का बोझ लिए
वे झुकी हैं अपने भीतर

कुछ देर
वे बिल्कुल नहीं चाहेंगी
किसी का कोई ख़ास दखल।