भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विषय : प्यार / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
यहाँ हेलास के द्वीपों में
हम अपनी बहुओं को प्यार करते हैं
और चाहते हैं कि वे
जैसी हैं उस से कुछ दूसरी होतीं।
वहाँ गिब्त में

वे वेश्याओं को प्यार नहीं करते
पर चाहते हैं कि वे
जैसी हैं वैसी ही रहें,
वैसी ही रहें!

अक्टूबर, 1969

हेलास : ग्रीक द्वीप-समूह
गिब्त : ईजिप्ट, मिस्र