भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विसंगति / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एकता के गीत गा चुकने के बाद
अब क्या करें?
राष्ट्रगीत गाने से तो
मन पर बोझ छा जाता है
उसे हल्का करने के लिए
मैंने
आयकर विभाग को
झूठा हिसाब भेज दिया है।