भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विस्तार / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो!
मेरा समर्पण
और तुम्हारी स्वीकृति,
तुम्हारा समर्पण
और मेरी स्वीकृति,
बस,
सारी दुनिया
इतने में ही सिमट गयी है|
मैं
इस एक क्षण में सिमटे हुए
अनादी अनंत
समय के विस्तार को
नहीं संभाल पा रह हूँ
मेरे देवता!