भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे मुझे बुलाते हैं / येहूदा आमिखाई / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीचे टैक्सी
और ऊपर फ़रिश्ते
धीरज खो बैठे हैं ।
एक लमहे में और एक ही साथ
वे मुझे बुलाते हैं
भयानक आवाज़ के साथ ।

मैं आ रहा हूँ, मैं
आ रहा हूँ,
मैं नीचे पहुँच रहा हूँ,
मैं ऊपर आ रहा हूँ !

अँग्रेज़ी से अनुवाद  : उज्ज्वल भट्टाचार्य