भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो ज़िद पे उतर आते हैं अक्सर औक़ात / जाँ निसार अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो ज़िद पे उतर आते हैं अक्सर औक़ात
हर चीज पे वह बहस करेंगे मेरे साथ

हरगिज़ वो न मानेंगे जो मैं चाहूँगी
लेकिन जो मैं चाहूँगी करेंगे वही बात