भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो दिल से कम मुस्कावे है / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो दिल से कम मुस्कावे है
असली तस्वीर छिपावे है

वो प्रीत जगावे है डर से
सुलगाकर आग बुझावे है

वो पंडित है दीवाना भी
चुंबन को श्लोक बतावे है

वो कौन गुलाबों पर अपने
अधरों को रख-रख जावे है

फूलों के गुन हैं इसमें भी
ग़ज़लों को ग़म महकावे है