भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो मेरा हो जाए तो / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो मेरा हो जाए तो
एक दिन ऐसा आए तो

उसका दिल बहलाने में
मेरा जी भर आए तो

उससे नफ़रत है लेकिन
वो मेरा कहलाए तो

घर का मालिक अपने घर
मेहमाँ होकर आए तो

लमहे भर का कर्ज़ कोई
जीवन भर लौटाए तो