भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो मौज-ए-हवा जो अभी बहने की नहीं है / कबीर अजमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो मौज-ए-हवा जो अभी बहने की नहीं है
हम जानते हैं आप से कहने की नहीं है

यूँ खुश न हो ऐ शहर-ए-निगाराँ के दर ओ बाम
ये वादी-ए-सफ्फाक भी रहने की नहीं है

ऐ काश कोई कोह-ए-निदा ही से पुकारे
दीवार-ए-सुकूत आप ही ढहने की नहीं है

क्यूँ अक्स-ए-गुरेजाँ से चमक बुझ गई दिल की
ये रात तो महताब के गहने की नहीं है

रक्कासा-ए-सहरा-ए-जुनूँ भी है यह मौज
यह चश्म-ए-खूँ-नाब से बहने की नहीं है

इक तरफ तमाशा है मुझे शोखी-ए-गुफ्तार
आशुफ्तगी-ए-‘मीर’ भी सहने की नहीं है