भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो हमसे अनजान रहे / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो हमसे अनजान रहे
जिनकी हम पहचान रहे

वो मेरा अरमान रहे
मेरी ये पहचान रहे

दोनों की पहचान रहे
ऐसा कुछ दरम्यान रहे

दुनिया तब तक दाना थी
जब तक हम नादान रहे

दोनों चुप थे यानी वो
दोनों एक जुबान रहे