भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्द ऐसा ही चाहिए / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्द ऐसा ही चाहिए

जिसमें हों –

गाँव की भोली-भाली

छुईमुई लड़की के अंतस में

उफान मारता प्रेम

पड़ोसियों के खेत में

गर्भाती धान-बालियों की मदमाती गंध

जिसमें हों –

मिथ्यारोंपो, षडयंत्रों की गिरफ़्त में

छटपटाते सत्य की रिहाई के लिए

सबसे ठोस बयान

अंधड़ के बाद

धूल सनी आँखों से भी

क्षितिज तक

देखने की दृष्टि

शब्द ऐसा ही चाहिए


शब्द ऐसा ही चाहिए

जिसमें हों

सूखे में डूबी

जलती बस्ती के लिए

आम्ररस या पुदीने का शरबत

आदमी और आदमी के बीच

टूट चुके सेतु को

जोड़ने की उत्कट अभिरति


जिसमें हों -

अज़ान और आरती के लिए

एक ही अर्थ

और अंतिम अर्थ

अमानव के पदचाप को परख लेने की श्रवण-शक्ति

शब्द ऐसा ही चाहिए