भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर-2 / जय राई छांछा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुंदर-सुंदर सपने बाँटते
भाषणों की बाढ़ चलती है
शहर में

लेकिन चिडियों को भाषण
बिल्कुल पसंद नहीं

इसलिए
शहर के आसमान पर
चिडियाँ नहीं उडतीं ।


मूल नेपाली से अनुवाद : अर्जुन निराला