भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिकारी आ गए / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीर हाथों में लिये पैना
शिकारी आ गये!
नीड़ में सहमी हुई मैना
शिकारी आ गये!

आंख में
भीगा हुआ क्रंदन
दृष्टियों में
मूक संबोधन

दर्द से चटका हुआ डैना
शिकारी आ गये!

गोद में
सिमटे हुए चूजे
जंगलों के
शोर अनगूंजे

स्याह गहरी हो गई रेना
शिकारी आ गये!

हूक-सी
उठने लगी दिल में
आ गई है
जान मुश्किल में

कंठ में ही फंस गये बैना
शिकारी आ गये!