भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

श्याम बिहारी श्यामल / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्याम बिहारी श्यामल
जन्म: 1965

करीब ढाई दशक से लेखन व पत्रकारिता।

1998 में प्रकाशित पहला उपन्यास ‘धपेल’, पलामू के सूखा-अकाल पर केंद्रित/राजकमल प्रकाशन से, खासा चर्चित। 2001 में एक अन्य उपन्यास ‘ अग्निपुरुष’, राजकमल पेपरबैक्स से
इनसे पहले कविता-पुस्तिका ‘प्रेम के अकाल में’ (1998)
लघुकथा-पुस्तिका ‘लघुकथाएँ अंजुरी भर’ (1984)

बलराम द्वारा सम्पादित ‘विश्व लघुकथा कोष’ व डा० नागेश्वर लाल सम्पादित ‘आखिरी दशक की लम्बी कविताएँ’ में सम्मिलित।

फिलहाल मुंबई से प्रकाशित प्रमुख मासिक साहित्यिक पत्रिका ‘नवनीत’ में "कंथा" उपन्यास का मई 2010 से धारावाहिक प्रकाशन जारी, यह महाकवि जयशंकर प्रसाद के जीवन पर केंद्रित है।

पेशे से पत्रकार, दैनिक जागरण वाराणसी के संपादकीय विभाग से सम्बद्ध।

संपर्क: मार्फत श्रीरामजनम राय, पूर्व विधायक, सी 27/156, जगतगंज, वाराणसी, उप्र।

ब्लाग: श्यामबिहारीश्यामल.ब्लागस्पॉट.कॉम ;

मोबाइल नंबर 9450955978/9450707614