भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़क आईना है / दिनेश जुगरान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वप्न जब
होने लगे बासी
सबेरा जागे
भय से काँपता
पसीना नफ़रत की धूप का
झेला हो जिस्म ने
दिन भर

तुम चीख़ कर विरोध करोगे या
हाथों में कुदाल लेकर
इतिहास से युद्ध का आह्वान!
एक अंधी सुरंग के
सन्नाटे में
अपनी ख़ामोशी की चीख़
सहना चाहोगे!

शीशे की ज़रूरत नहीं
पहचान के लिए
सड़क आईना है

रास्तों के अर्थ
क़दमों के निशां
कहीं बाक़ी नहीं!

सभी ने किया है यहाँ
इस्तेमाल सीढ़ी
छाती पीठ
कंधे का!

हरेक ने पा ली
तहख़ाने की चाबी
हाथों में लटके हैं सबके
अलग-अलग अंक
मील के पत्थर!

तय नहीं कर पा रहा मैं
आकाश की आँखें तलाशूँ
कर दूँ उसमें
सूराख
शीशा रखूँ सहेजकर
या कर दूँ न्यौछावर
सड़क पर!!