भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सत्य-सुख की कामना बेहद ज़रूरी है / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सत्य-सुख की कामना बेहद ज़रूरी है
किंतु दुख का सामना बेहद ज़रूरी है

लक्ष्य का संधान करते हो सुनो
पहले ख़ुद को साधना बेहद ज़रूरी है

ज़हर टख़नों सेन ऊपर चढ़ सके
बंद कस कर बाँधना बेहद ज़रूरी है

अपने अपने ईश्वर को पूजने वालो
देश की आराधना बेहद ज़रूरी है