भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य:Vidhu yadav

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी फुर्सत मिले तो चलना साथ हमारे !

   तुमको भी ले चलेंगे अपने बचपन के गलियारे !!
   नन्ही नन्ही आँखों के सपने ,
   बात बात पे आंसू छलके ,
   माँ का प्यार से भरना बांहों में ,
   फिर रोते रोते हँस देते ,
   कभी फुर्सत मिले तो चलना साथ हमारे !
   तुमको भी ले चलेंगे अपने बचपन के गलियारे !
   पल पल के वो दोस्त हमारे ,
   पल भर के वो गुस्से ,
   मुहं चिडाकर बात न करना ,
   थोड़ी देर में फिर हुडदंगे ,
   खेल खेल में लड़ते लड़ते ,
   शाम तलक सब भुलये ,
   कभी फुर्सत मिले तो चलना साथ हमारे !
   तुमको भी ले चलेंगे अपने बचपन के गलियारे !!
   मस्त हुए सब अपनी ही धुन में ,
   जाने क्या क्या करते ,
   कभी तितलियों के पीछे दोड़े ,
   कभी किसी के पीछे ,
   न जाने क्या मिलता था उनमे ,
   थे जो नासमझी के सपने ,
   कभी फुर्सत मिले तो चलना साथ हमारे !
   तुमको भी ले चलेंगे अपने बचपन के गलियारे !!