भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य वार्ता:Lina niaj

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

KKRachna template का प्रयोग करते समय आपको "कविताएँ" Category देने की ज़रूरत नहीं है। टेम्प्लेट यह Category खु़द ही जोड़ देती है। हाँ, "कविताएँ" Category के अलावा अगर आप कोई और Category देना चाहते हैं (जैसे कि गज़ल, गीत, दोहे इत्यादि) तो वो आपको टेम्प्ल्त्ट के बाहर लिखना चाहिये। --Lalit Kumar १७:२९, १५ जून २००७ (UTC)

मान्य लीना नियाज जी, कविता कोश सम्मान मिलने पर आपके द्नारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जिस गति से आप कविता कोश में सहयोग कर रही हैं निश्चय ही आपको भी यह सम्मान शीघ्र मिलेगा। मेरी कविताओं के प्रति आपने जो उत्कंठा प्रदर्शित की है उसके लिए भी मैं आपका आभारी हूँ। मैं यथाशीघ्र अपनी कुछ कविताएँ कविता कोश टीम को भेजूँगा। मैंने 1975 के आसपास कविताएँ लिखना शुरू किया था। कुछ अच्छे पत्र पत्रिकाओं में वे प्रकाशित भी हुईं। किन्तु 1983 में मेरे तबादले के दौरान मेरी अधिकाँश प्रकाशित-अप्रकाशित रचनाएँ खो गयीं। इसके बाद में लम्बे समय तक लेखन के प्रति उदासीन रहा। अभी कुछ वर्षों से पुनः लेखन शुरू किया है। किन्तु अपनी रचनाओं के प्रति स्वयं ही आश्वस्त नहीं होने के कारण प्रकाशनार्थ नहीं भेजीं। मैं मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले का निवासी हूँ। विष्णु खरे जी, लीलाधर मंडलोई एवं मोहन डहेरिया भी यहीं से हैं इसीलिए इन सभी से मेरे आत्मीय संबंध हैं। अभी कुछ देर पहले ही विष्णु खरे जी का फोन आया था, वे आज ही छिन्दवाड़ा आये हैं। आज शाम उनसे भेंट करने जा रहा हूँ।

कविता कोश में जो भी सदस्य सहयोग कर रहे हैं मैं समझता हूँ उनमें अधिकाँश रचनाकार होंगे, इनमें आप भी शामिल हैं। अतः मैं भी आपकी रचनाएँ कविता कोश पर देखना चाहूँगा। हेमेन्द्र कुमार राय 17:00(भारतीय समय) 7 जुलाई 07

आदरणीय हेमेन्द्र जी, पहली बात तो यह कि मैं रचनाकार नहीं हूँ । आदरणीय ललित जी की तरह हिन्दी भाषा और साहित्य की सेवा में रत हूँ क्योंकि हिन्दी मेरी पितृभाषा है । दूसरे मेरा किसी साहित्यकार से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है, सिवा इसके कि मैं एक पाठक-भर हूँ । हालांकि आप इसे भी सीधा सम्बन्ध मान सकते हैं । आप की रचनाएँ पढ़ने की उत्सुकता रहेगी सादर लीना नियाज