भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सरसों के तेल के पराँठे / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सरसों के तेल के पराँठे
अम्मा ने एक-सार बाँटे
पर छोटू रूठ गया
हिस्सा भी छूट गया
और मिले बदले में चाँटे

बापू ने देख लिया
अम्मा ने एक दिया
साथ-साथ हम सारे डाँटे

उस दिन दीवाली थी
लगती दोनाली थी
गुस्सैलू होते हैं घाटे


रचनाकाल : 01 फ़रवरी 1978