भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्दियों में बर्फ़ गिरी / मरीने पित्रोस्यान / उदयन वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम दूर सरकते जा रहे हो
बर्फ़ की तरह —

वह गिरी थी एक रात
और उसने सब ढँक लिया था
सारी सड़कें बन्द कर दी थीं
हर आवाज़ चुप कर दी थी
हर दरवाजे़ पर इकट्ठा हो गई थी बर्फ़

अब रास्ते खुल गए हैं
दरवाजे़ खुल गए हैं
और तुम दूर सरकते जा रहे हो
बर्फ़ की तरह

जो दूर सरकती जाती है
जब मैं उसे गर्म अंजुलि में
भरने की कोशिश
करती हूँ ।
 
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदयन वाजपेयी