भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्दी की धूप / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्दी की बतियाती धूप
आँगन आती-जाती धूप

खुले हरे मैदानों में
खेल कई खिलवाती धूप

हर इक फल-तरकारी में
स्वाद बनी इतराती धूप

बच्चों को कपड़े रंगीन
पहनाकर हर्षाती धूप

मुस्काती है खिड़की पर
जब आ सुबह उठाती धूप

सबके गीले कपड़ों को
सहला ज़रा सुखाती धूप

सुंदर मौसम में खुश-खुश
मेरी पतंग उड़ती धूप

'सुमन' कली में हँस-हँसकर
रंग बनी इतराती धूप