भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ नहीं दे पाऊँगा / शशांक मिश्रा 'सफ़ीर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घनघोर निराश वाले वह दिन।
स्वतन्त्र उड रहे पंछी-सा और नहीं उड पाऊँगा।
असीम वेदना सहे अभी तक, और नहीं सह पाऊँगा।
मत देखो राहें रुक कर मेरे आने की,
मैं हार चुका हूँ जीवन से, साथ नहीं दे पाऊँगा।
टूट चुके हैं सारे सपने,
लौट चुके हैं जो थे अपने।
ढूंढ रहा हूँ खुद को खोकर,
शायद ही मिल पाऊँगा।
मै हार चुका हूँ जीवन से, साथ नहीं दे पाऊँगा।
आशाओं के तट पर टूटी नांव लिये बैठा हूँ।
हालातों से लडता मांझी हूँ, पतवार लिये बैठा हूँ।
इन लहरों के प्रकोप को और नहीं सह पाऊँगा।
मै हार चुका हूँ जीवन से, साथ नहीं दे पाऊँगा।