भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साया कैसा धुप भी नापैद हो जाती है अब / शैलेश ज़ैदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साया कैसा धुप भी नापैद हो जाती है अब,
जिन्दगी सांसों में अक्सर विष पिरो जाती है अब.

बंद कमरे में धुंयें के बीच कैसे साँस लूँ,
छटपटाकर आरजू जीने की सो जाती है अब.

कैसे गीली लकडियाँ सूखें जले तरह आग,
रोज़ आ-आकर उन्हें बारिश भिगो जाती है अब.

मैं मुसाफिर हूँ चला जाऊंगा मत छेडो मुझे,
मेरी दुनिया ख़ुद मुझे नश्तर चुभो जाती है अब.

रेत पर जलते हुए पांवों का शिकवा क्या करूं,
इस समंदर की हवा तक आग हो जाती है अब.