भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिर्फ़ एक दिन का जीवन / राजकुमार कुंभज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन मैं ऎनक भूल जाता हूँ
एक दिन मैं भूल जाता हूँ अपनी दो आँखें
और एक दिन तो हद ही हो जाती है सचमुच
कि मैं पतलून पहनना ही भूल जाता हूँ
ऎसा सिरे से होना चाहिए मगर नहीं होता है
एक दिन मैं भूल जाना चाहता हूँ सरकार
एक दिन मैं भूल जाना चाहता हूँ कानून-क़ायदे सब
एक दिन मैं मूत देना चाहता हूँ सरे-बाज़ार
मैं सिर्फ़ एक दिन की छूट चाहता हूँ
और सिर्फ़ एक दिन का जीवन