भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सींग और नाख़ून / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सींग और नाखून
लोहे के बख़्तर कंधों पर।

सीने में सूराख़ हड्डी का।
आँखों में घास-काई की नमी।

एक मुर्दा हाथ
पाँव पर टिका
उल्टी क़लम थामे।

तीन तसलों में कमर का घाव सड़ चुका है।

जड़ों का भी कड़ा जाल
हो चुका पत्थर।

(1942)