भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीख / अंजू शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिता सिखा रहे थे
अच्छे और बुरे की तमीज,
उसने सीखा
अच्छाई के मुकाबले
बुराई
बहुत जल्दी
समूह में बदल जाती है...