भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीने में जो दबी आग है / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सीने में जो दबी आग है
आज उसे सुलगाना है
भारतवासी जाग उठो
जम्मू कश्मीर बचाना है।

देश का दुश्मन बाहर का हो
या अंदर का एक समान,
स्वर्ग से सुंदर कश्मीर है
इसमें रहते हम सबके प्राण।
पाक अधिकृत जो कश्मीर है
उसको मुक्त कराना है।

कश्मीर में अलगाववाद की
आंधी आती रहती है,
उस पर यह सरकार गलत
नीति अपनाती रहती है।
वार्ताकारों की मंशा भी
पाक का मान बढ़ाना है।

जनता को भी ऐसे में अब
सावधान होना होगा,
किसी मूल्य पर हवा के आगे
एक तूफान होना होगा।
जो भी शांति भंग करेगा
उसको मज़ा चखाना है।

चार लाख कश्मीरी पंडित
निर्वासित जीवन जीते,
अक्षमता सरकार की है
कई दशक यूँ ही बीते।
हत्यारी तीन सौ सत्तर
धारा को खत्म कराना है।