भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुहाग-कामण / 5 / राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जयपुर का बाजार में जी कामण बिकाऊ आया जी
पूंछा जी लाडी की दाद्या, थे भी कामण जाणों छो।
जाणा छा र पिछाणा छा जन्मया जद का जाणा छा,
सेर दो सेरा न पगा चलाती, पंसेरी न मूंडे बुलाती,
आधो लाडू जान जिमाती, आधी दाल का बड़ा बनाती,
बिन बादलो मेह बरसाती, भरिया कुआं में मोर नचाती,
एक जलेबी में जान जिमाती, जद मारो कामण सांचो ये।