भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूजैं इन आँखन अलबेली / ईसुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूजैं इन आँखन अलबेली
जग मैं रजऊ अकेली।
भरकें मूठ गुलाल, धन्न वे,
जिनके ऊपर मेली।
भागवान जिनने पिचकारी,
रजऊ के ऊपर ठेली।
ई मइनाँ की आवन हम पै,
मिली, मसा के झेली।
अपकी बेराँ उननें ईसुर
फाग सासरें खेली।