भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूना -सूना जा रहा / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूना-सूना जा रहा, अबकी पिय त्यौहार।
कह के गए विदेश से, लाऊँ नौलख हार।
लाऊँ नौलख हार, सखी सब ताने देती।
भूला तेरा प्यार, सभी कह चुटकी लेती।
अबके भी मधुमास, लगाया-मानो चूना।
लगता ज्यों पतझार, लगे सब सूना-सूना।