भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्काई टूर / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डोरी से पतंग की चिपकी।
आसमान पर पहुँची मक्खी।
तेज हवा, माथा भन्नाया।
बोली-‘उफ्फोः, मज़ा न आया’।

वापस जब धरती पर आई,
अखबारों में खबर छपाई।
‘यह मेरा स्काई टूर था।
बोर हुई मैं, बहुत दूर था।’